दाह संस्कार में लेकर आया तमंचा


पुलिस जांच में पांच कारतूस बरामद, युवक हिरासत में


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर जिले भर में गुरुवार की सुबह दो घंटे सात से नौ बजे के बीच सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने मैदागिन चौराहे से बिहार के बक्सर निवासी विनोद को 315 बोर का तमंचा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली महेश पांडेय ने बताया कि मैदागिन चौराहे पर वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थें। इस दौरान विशेश्वरगंज की ओर से एक कार आई। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो कार सवार लोगों ने बताया कि वह बिहार से अपने परिचित का दाह संस्कार करने के लिए आए हैं। पुलिस ने कार सवारों की तलाशी ली तो विनोद के पास से 315 बोर का तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस विनोद को हिरासत में लेकर बक्सर जिले से भी उसके अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार