चोरी का इल्जाम बर्दाश्त नहीं कर सकी किशोरी, आग लगाकर दी जान
दुकान पर सामान लेने गई थी और चोरी करने की बात कह दुकानदार पहुंच गया घर
इसके पहले भी किशोरी पर कई बार झूठा आरोप लगा चुका है मंगरू
लांछन बर्दाश्त नहीं हुआ तो किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर लगा ली आग
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। चोरी का इल्जाम एक बार नहीं बल्कि कई बार लगाने से आहत किशोरी ने आखिरकार जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार की रात आठ बजे खुद को आग के हवाले कर उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना के बाद जहां दुकानदार फरार हो गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सरायमीर थाने के कौरा गहनी गांव निवासी राजेंदर पुत्र सुखराम की बेटी नेहा क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ती थी।
घर वालों के मुताबिक नेहा बुधवार की शाम को सामान खरीदने के लिए घर से थोडे दूर मंगरू की दुकान पर गई थी। समान दुकान पर नहीं मिला तो अपने घर चली आई। कुछ देर बाद मंगरू उसके घर पहुंचा और आरोप लगाने लगा कि नेहा मेरा सामान चुरा लाई है।
दुकानदार इस तहर का आरोप उस लड़की पर पहले भी लगा चुका था। इस बार चोरी का इल्जाम नेहा को इस कदर झकझोरा की लांछन से बचने के लिए उसने खौफनाक कदम उठाते हुए जीवनलीला ही समाप्त कर ली। अपने घर में खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। घटना के बाद से दुकानदार फरार हो गया हुआ।