छत के रास्ते घर में प्रवेश किए चोरों ने साढ़े चार लाख के आभूषण लेकर मुख्य दरवाजे से हुए फरार



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। हलधलपुर थाना क्षेत्र के गांव जमीन शहरूल्लाह में चोरों ने शुक्रवार की रात्रि घर के पिछवाड़े से घर में प्रवेश कर लाखों के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घर में हो रही खटपट की आवाज से एक युवक की आंख खुली, जिसपर वह शोर मचाते हुए कमरे की तरफ दौड़ा, लेकिन तब तक चोर चोरी कर फरार हो चुके थे।
सूचना के मुताबिक जमीनशहरूल्लाह गांव निवासी जमीर खां का परिवार प्रतिदिन की भांति खाया खाकर सो गये। अर्धरात्रि में घर के पिछवाड़े से सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किए चोरों ने बरामद के रास्ते कमरे में प्रवेश कर गए। जहां चोरों ने आलमारी में रखे तीन सेट सोने का झूमका, एक सेट सोने की बास्केट बाली, सोने की दो चेन, 4पीस सोने अंगूठी, दो सोने का कंगन, दो चांदी का पायल तथा 13 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 
चोरों ने जिस रास्ते से आए थे उससे ना जाकर मुख्य गेट का दरवाजा खोलकर फरार हो गए। दरवाजा खुलने की आवाज सुनकर सलमान पुत्र जमीर खां जग गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक चोर घर से लगभग साढ़े चार लाख की कीमत के आभूषण सहित 13 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। 
पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा