छापेमारी में चार लाख की प्रतिबंधित प्लास्टिक हुई जब्त



जनसंदेश न्यूज 
बलिया। प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले से प्लास्टिक की बिक्री हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने कई जगह छापेमारी की गई। गुदरी बाजार के बड़ी मस्जिद के आस-पास एवं बनकटा क्षेत्र में भारी मात्रा में गोदाम से प्लास्टिक एवं थर्माकोल जब्त किया गया। जब्त किये गये प्लास्टिक एवं थर्माकोल की कीमत लगभग चार लाख रुपये बतायी जा रही है। छापेमारी से नगर के प्लास्टिक विक्रेताओं में भगदड़ मच गई। 
सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दूबे ने बताया कि विगत् कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इन क्षेत्रों में भारी मात्रा में प्लास्टिक की बिक्री हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर माल बरामद करते हुए कार्रवाई की गई है। टीम में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कोतवाल विपिन सिंह, ओक्डेनगंज प्रभारी अमित सिंह आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार