चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार
रामनगर। रामनगर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक विनोद मिश्रा रामनगर दूर्गा मंदिर के पास वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने जब रोका तो दोनों तेजी से भागने लगे। इस पर टीम ने दोनों का पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम तौहीद निवासी वारीगढ़ही रामनगर बताया वहीं दूसरा खुद को अजय मौर्य निवासी तपोवन रामनगर का बताया। जिस बाइक को पुलिस ने पकड़ा वो भी चोरी की निकली। तलाशी में दो मोबाइल भी बरामद हुए। आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक पकड़ने वाली टीम में एसआई विनोद मिश्रा, अभिनव श्रीवास्तव, टुन्नू सिंह, सिपाही सूरज सिंह शामिल रहे।