चीनी पर्यटक की जेब से मोबाइल निकाल भागा चोर 


-सीसीटीवी फुटेज जांच हो रही चोर की तलाश


जनसंदेश न्यूज


सारनाथ। मूलगंधकुटी बौद्ध मंदिर में बुधवार शाम चीनी पर्यटक के जेब से मोबाइल निकाल कर चोर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार चीन से आए 26 सदस्यीय दल मुलगंधकुटी बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना में व्यस्त था। इस बीच एक पर्यटक के जेब से उचक्के ने मोबाइल निकाल कर भाग गया।


चीनी पर्यटकों के मार्गदर्शक (गाइड) शेखर वर्मा ने बताया कि 26 चाइनीस पर्यटक बुधवार को जयपुर से बनारस घूमने के लिए आए हैं। सभी पर्यटक मूलगंध कुटी बिहार बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का परिक्रमा करने लगे। मौका देख किसी ने जिहो झ़ी क्यिअन्ग के जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। चीनी पर्यटक की लिखित तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसआई धर्मराज शर्मा मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देख घटना जांच में जुट गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार