चौक थानाक्षेत्र सोना लूट कांड का आरोपी सिपाही बर्खास्त
- साक्ष्य बता रहे हैं कि सिपाही ने लूट,डकैती जैसी घटना को अन्जाम दिया
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। पांच साल पहले चौक थाना क्षेत्र में लाखों की सोना लूट से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी। इसका खुलासा और भी चौंकाने वाला था क्योंकि वारदात को अंजाम देने वालों में पुलिस का सिपाही नरसिंह प्रताप सिंह भी शामिल था। पुलिस ने 26 दिसंबर 2014 को हुई वारदात के मामले में कांस्टेबिल नरसिंह को 14 जनवरी को लूट के माल के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को उक्त कांस्टेबिल के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर विभागीय कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया।
एसएसपी का मानना था कि विवेचना में मिले तथ्यों से स्पष्ट है कि कांस्टेबिल नरसिंह प्रताप सिंह द्वारा लूट,डकैती जैसी घटना को अन्जाम दिया गया। आरोपित सिपाही द्वारा पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए घृणित एवं निन्दनीय कार्य किया गया। आरोपी आरक्षी के विरुद्ध मात्र फौजदारी का मामला न होकर स्वयं द्वारा लूट,डकैती किये जाने की घटना कारित किया गया है।