चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर गाना कॉपी करने का आरोप

गाना चोरी कर अपने चैनल पर रिलीज करने का आरोप


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। तेजी से सुर्खियों में आईं बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर गाना चोरी कर अपने चैनल पर रिलीज करने का आरोप लगा है। यह आरोप उन पर टीवी चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय रियलिटी शो सुर संग्राम सह विजेता एवं दूरदर्शन किसान चैनल के कार्यक्रम फोक स्टार माटी के लाल के विजेता आलोक पांडेय गोपाल ने लगाया है। आलोक ने शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों को बताया कि गाना तू राजा बाबू हउवा 14 जून 2012 को टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस गाने को मेरे पिता पंडित रामेश्वर पांडेय ने कंपोज किया था और जनकवि बावला ने इसके गीत लिखे थे। इसी गाने को बिना अनुमति लिए मैथिली ठाकुर ने कॉपी कर लिया और अपने चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया।


आलोक ने बताया जब हमने इस पर उनसे और उनके पिता रमेश ठाकुर से फोन पर बात की तो उन्होंने हमें मैसेज भेज कर कहा कि साबित करिए कि यह गीत आपका है। मुझे पता है कि यह आपका नहीं है। इसके बाद हमने अपने एडवोकेट कुमार ऋषभ से बात कर लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया और इस बारे में टी-सीरीज से भी बात की। टी सीरीज की ओर से हमें कहा गया है कि उनकी ओर से कॉपी राइट नोटिस मैथिली ठाकुर को भेजा जा रहा है। साथ ही वे हमारे लीगल एक्शन में भी हमारे साथ हैं। आलोक पांडेय गोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लीगल नोटिस भी शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लीगल नोटिस के बाद भी अब तक उन्होंने गाने को यू-ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया से हटाया नहीं है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार