चंदौली: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया मां काली के आभूषणों का चोर
चोरी के आभूषण भी हुए बरामद
जनसंदेश न्यूज
चंदौली। बीते दिनों मां काली मंदिर से चोरी हुए आभूषणों को बरामद करते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काशीराम आवास में रह रहे राजन उर्फ पंडा को सकलडीहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
बता दें कि बीते दिनों नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित मां काली मंदिर की प्रतिमा से मां की मुकुट, आंख, छतरी व चांदी का पैर सहित विभिन्न आभूषण चोरी होने की सूचना लगते ही हड़कंप मच गया। नाराज लोगों ने चोरी को लेकर पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया।
वहीं वार्ड के राजेन्द्र प्रसाद सेठ ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन में जुटी रही। इसी क्रम में सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा मोड़ के पास नवनिर्माण पुल से चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चांदी निर्मित एक मुकुट, एक चांदी की आंख, एक छतरी व दो चांदी के पैर बरामद किये। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।