चंदौली में भिखारी को लात मारने वाले इस थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बलुआ थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि बीते 24 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन बलुआ घाट की तरफ जाने वाले सकरे मार्ग पर बैठे लोगों को सीओ सकलडीहा प्रदीप चंदेल के नेतृत्व में हटाया जा रहा था। वायरल वीडियो में इस कार्रवाई के दौरान बलुआ थानाध्यक्ष द्वारा उक्त भिखारी को पहले थप्पड़ मारा जाता है, फिर उसके बाद उसे लात भी मारा जाता है।
थानाध्यक्ष के इस कृत्य को देखकर एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित करते हुए एसएसपी को प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को पहले लाइन हाजिर किया गया था, वायरल वीडियो के प्राथमिक जांच के उपरांत निलंबित कर दिया गया है।