चंदौली में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कर दिया चक्काजाम, दी आत्मदाह की चेतावनी, जिला प्रशासन में मची खलबली


जिला प्रशासन पर न्यायालय भवन के निर्माण में हिलाहवाली का लगाया आरोप


एडीएम ने एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने का दिया आश्वासन

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। न्यायालय के निर्माण में धन अवमुक्त होने के बाद भी जिला प्रशासन पर हिलाहवाली का आरोप लगाते हुए डिस्ट्रीक बार संगठन के अधिवक्ता गुरूवार को आक्रोशित हो उठे। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर के बाद जमा होकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चेताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम आत्मदाह करने को बाध्य होगें। लगभग 2.5 घंटे चले चक्काजाम के बाद एडीएम बच्चालाल यादव ने मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह के भीतर न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।
अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में चक्काजाम जाम कर रहे अधिवक्ताओं का आरोप था कि सरकार द्वारा जिला न्यायालय के निर्माण हेतु काफी पहले ही प्रथम किस्त जारी कर दिया गया। लेकिन जिला प्रशासन के लचर रवैये के कारण आज तक न्यायालय भवन की नींव भी नहीं पड़ी। जिला प्रशासन का यह रवैया कहीं से भी जायज नहीं है। 
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चेताया कि अगर इस दिशा में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो हम लोग आत्मदाह करने को बाध्य होगें। दूसरी तरफ इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को हुई आनन-फानन में मौके पर एडीएम बच्चालाल पहुंच गये। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर न्यायालय भवन के निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं का धरना समाप्त कराया। इस दौरान महामंत्री मोहम्मद अकरम, उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार