चंदौली : खुशी सहित बैराठ के इस विद्यालय से ये तीन छात्र भी लेगें प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा


चंदौली जनपद से कुल चार विद्यार्थी प्रधानमंत्री से करेगें ‘परीक्षा पे चर्चा’



जनसंदेश न्यूज 
चंदौली। 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से पूरे जनपद से कुल चार छात्र हिस्सा लेगें। जिसमें तीन छात्र चहनियां के बैराठ में स्थित नवोदय विद्यालय से तथा एक छात्रा चकिया के सिकंदरपुर स्थित एसआरवीएस स्कूल से चयनित हुई है। चंदौली के इन होनहारों की उपलब्धि को लेकर पूरे जनपद में हर्ष है।
बता दें कि आगामी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें परीक्षा में तनाव कम करने के टिप्स देगें। जिसमें चहनियां के बैराठ स्थित नवोदय विद्यालय के तीन छात्र छात्र मोहम्मद आमिर, परमजीत सिंह व 10वीं की छात्रा रिया का चयन किया गया है। तीनों विद्यार्थी शिक्षिका निरंजना यादव के साथ 17 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 
वहीं एसआरवीएस की छात्रा खुशी जायसवाल का भी चयन परिचर्चा में हुआ है। इस प्रकार चंदौली से कुल चार होनहारों का चयन प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार