चंदौली के इस समाजवादी नेता ने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा सराहना.....


गरीबों असहायों कि सेवा ईश्वर कि पूजा के समान-अंजनी सिंह 

जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चंदौली। पंचायत भवन पर क्षेत्र क़े जरूरतमंद लोगों कि सेवा एवं मदद को ध्यान रखकर समाजवादी नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें क्षेत्र के कमालपुर, बहेरी, असवरिया, कांधरपुर, माधोपुर, नेगुरा, प्रहलादपुर, बसनी, धानापुर, वभनियाव, कोंहड़ा, रानेपुर, अहिकौरा  सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों मरीजों ने अपना चेकअप कराया।
शिविर में लोगों के नेत्र परीक्षण के अलावा शुगर, बीपी जांच कर चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। जहां 33 मरीजों को आपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय मुगलसराय भेजा गया। जहां डा. निशांत सिंह कि देख रेख में सभी मरीजों का आपरेशन किया जाएगा।



समाजवादी नेता अंजनी सिंह ने कहा कि गरीबों, असहायों कि किसी भी तरह से सेवा एवं मदद करना ईश्वर कि पूजा के बराबर होता है और मेरा जीवन लोगों कि मदद और सेवा में काम आ सके। इसके लिए मैं सर्व समाज के लिए समर्पित हूं। सेवा के ही क्रम में तीस जनवरी को भी नौरंगाबाद में भी कैंप का आयोजन किया गया है। 
शिविरमें श्यामजीत, रामरत्ती देवी, दुलारी देवी, गिरिजा, सूराहू, बदामी देवी, शारदा, दुलेशर, इंद्रदेव, मुरारी, मुरलीधर, झोरी, राजवन्ती देवी सहित कई मरीज रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार