चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम पूरे प्रदेश में अव्वल, हुआ चयन
जनसंदेश न्यूज
चंदौली। प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदेश स्तर पर मनवाया है। परिषदीय विद्यालयों के राज्यस्तरीय मूल्यांकन में जनपद से एकमात्र प्राथमिक विद्यालय प्रथम का चयन किया गया है।
विद्यालय स्वच्छता हो या सुंदरता, शिक्षा हो या संस्कार, खेलकूद हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम, हर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के छात्र नंबर वन है। बता दें कि विशेष प्रदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत है। वर्ष 18-19 के शिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मूल्यांकन में प्रदेश के 54 विद्यालय चयनित किए गए। इसमें राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में प्राथमिक विद्यालय चकिया 34वें स्थान पर रहा। वर्ष 2019 जून माह में इसकी सूची जारी कर दी गई, लेकिन प्रदेश के कुछ विद्यालयों ने मूल्यांकन कार्य पुनः किए जाने की मांग पर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों को पुरस्कार हासिल नहीं हो सका। राज्य सरकार ने उत्कृष्ट विद्यालयों का मूल्यांकन कार्य पुनः कराया। इसमें एक बार फिर प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम ने बाजी मारी।