चकिया के इस गांव में कोटा आवंटन के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया
तनाव को देखते हुए कोटा आवंटन प्रक्रिया को किया निरस्त
जनसंदेश न्यूज
चकिया/चंदौली। विकासखंड के धनावल गांव में शुक्रवार को कोटा आवंटन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गये। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने-बुझाने का कार्य किया। वहीं कोटा आवंटन के चुनाव को तत्काल निरस्त कर दिया गया।
सूचना के मुताबिक विकासखंड के धनावल कलां गांव में शुक्रवार को कोटा आवंटन चुनाव का आयोजित की गई थी। एडीओ समाज कल्याण केशव प्रसाद व सचिव प्रमोद कुमार की देखरेख में गांव के शिव मंदिर पर चल रहे चुनाव के दौरान वर्तमान कोटेदार रामजी व शिवपूजन के बीच कोटा आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी।
इसी बीच रामजी के पुत्र व शिवपूजन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के समर्थक लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल रहमतुल्ला खान व पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के समर्थकों को हटाते हुए समझाने-बुझाने का कार्य किया। वहीं तनाव को देखते हुए कोटे की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।