चकबंदी कार्यालय में ही फंदे से लटकता मिला लेखपाल का शव, मचा हड़कंप


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोतवाली के शास्त्रीनगर स्थित चकबंदी कार्यालय पर गुरूवार को एक लेखपाल का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चकबंदी कार्यालय पर भारी संख्या में जमा हुई भीड़ में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेखपाल इंद्रेश यादव (30) का शव फंखे से लटकता मिला। जानकारी मिलते ही आस- पास के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारियों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी। 
सूचना के मुताबिक 2016 में आजमगढ़ निवासी इंद्रेश यादव की जिले में लेखपाल के पद पर तैनाती हुई थी। वर्तमान में वें कासिमाबाद तहसील के रायपुर बाघपुर का क्षेत्र देख रहे थे साथ ही जिले में बन रहे छह लेन मार्ग का कार्य भी इनके द्वारा देखा जा रहा था। गुरूवार की सुबह 10 बजे उनके सहायक लेखपाल अनिल चौहान कार्यालय पहुंचे तो दरवाजा सटा हुआ था। जैसे ही धक्का देकर दरवाजा खोले अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। 
बदहवाश हालत में उन्होंने इसकी सूचना अन्य सहयोगियों को दी। जिसके बाद मौके पर कर्मचारियों और अधिकारियों की भीड़ जुट गई। सीओ सिटी ओजस्वी चावला और सदर एसडीएम प्रभास कुमार मौके पर पहुंचकर चकबंदी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा