चाइनीज मंझे से सिपाही सहित एक युवक का गर्दन कटा
गंभीर अवस्था में घायल दोनों का चल रहा है ईलाज
जनसंदेश न्यूज
रामनगर। तमाम कवायदों के बाद भी चाइनीज मंझे पर रोक नहीं लग पा रहा है, आलम यह है कि आएं दिन लोग इसके चपेट में आकर घायल हो जा रहे है। स्थानीय थाने में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार बुधवार को ड्यूटी पर जाते समय चाइनीज मंझे की चपेट में आ गये। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उनकी गर्दन कट गई। आनन-फानन में सिपाही को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका ईलाज चल रहा है। वहीं अन्य घटना में 20 वर्षीय छात्र की भी गर्दन चाइनीज मंझे से कट गई।
सूचना के मुताबिक मऊ निवासी प्रदीप कुमार रामनगर में सिपाही के रूप में तैनात है। बुधवार को वें ड्यूटी पर जाते जा रहे थे। अभी वें रामपुर वार्ड पहुंचे ही थी कि अचानक चाइनीज मंझा उनके गले में आकर फंस गई। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उनका गर्दन कट गया।
वहीं दूसरी घटना इसी प्रकार मलहिया टोला निवासी छात्र बसंत 20 वर्ष किसी काम से लंका की ओर जा रहा था कि मलहिया टोला के पास चाइनीस मंजे की चपेट में आ गया जिससे उसकी गर्दन कट गई। आसपास के लोगों ने उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गये। वहीं मलिया टोला में नंदिनी पतंग के चक्कर में छत से नीचे कोई गिर गई। गंभीर अवस्था में घर के लोग अस्पताल उपचार के लिए ले गये।