चाइनीज माझे ने फिर रेता एक व्यक्ति का गला


जनसंदेश न्यूज 


जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश की धज्जियां उड़ाते जौनपुर के पतंग व्यवसाई खुलेआम धड़ल्ले से बिना डरे बेच रहे जान लेने वाली चाइना की डोरी।


 शनिवार शाम  रामआसरे मौर्य खिचड़ी का सामान खरीदारी के लिए चौकियां चौराहे पर अपनी साइकिल से गए हुए थे कि अचानक राम आसरे मौर्य के गले में चाइना डोरी आकर फंंस गई। जिसे निकालने के चक्कर में राम आसरे मौर्य साइकिल से गिर पड़े। डोरी निकालने में उनके हाथ की उंगली भी कट गई।


राम आसरे मौर्य का सौभाग्य था कि उनकी जान बच गई। इतनी बुरी तरह से गर्दन कटी है की जान बच गई घायल राम आसरे मौर्य के दामाद ने उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर उपचार के लिए पहुंचे, जहां राम आसरे मौर्य का उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर राम आसरे मौर्य की साइकिल पड़ी हुई हैं।


जिलाधिकारी के आदेशोंं की खिल्ली चाइना डोरी बेचने वालों ने उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही स्थानीय पुलिस महकमा चाइना डोरी की बिक्री पर रोक थाम लगाने में निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। आए दिन लोग चाइना डोरी के शिकार हो कर जिला चिकित्सालय के तरफ रुख करते दिखाई देते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार