चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी/नईदिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स) नवंबर 2019 का परीक्षा परिणाम गुरूवार को दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) (ICAI CA Result 2019) ने गुरूवार को घोषित कर दिया। परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी अपनी ऑल इंडिया मेरिट (50वीं रैंक तक) आइ्रसीएआई के बेबसाइट पर देख सकते है। वहीं परीक्षार्थियों को ईमेल और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट मिल सकता है। 
ईमेल से रिजल्ट देखने के लिए आपको खुद को पर रजिस्टर कराना होगा। जहां परिणाम घोषित होते ही आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर परिणाम मिल जायेगा। जिसके लिए परीक्षार्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर एवं रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। 
इन लिंकों पर देख सकते हैं अपना परिणाम


1. icaiexam.icai.org


2. caresults.icai.org


3. icai.nic.in



वहीं परीक्षार्थी अगर अपने एसएमएस पर रिजल्ट देखना चाहते है तो CA Final Result (New Course) स्टूडेंट्स को मोबाइल पर टाइप CAFNLOLD (space) (छह अंकों का रोल नंबर ) और इसे 57575 पर भेज दें।
CA Final Result (New Course) के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर लिखें CAFNLNEW (space) (अपना छह अंकों का रोल नंबर) और भेजें  57575 पर भेज दें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार