चाची का अपहरण कर भाग रहे स्कार्पियो सवार बदमाश गिरफ्तार


पुलिस कर रही  पूछताछ, देर शाम की है घटना

जनसंदेश न्यूज़

मड़िहान। मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि ओबरा सोनभद्र से युवती व युवती के चाची को लेकर स्कार्पियो सवार बदमाश मध्यप्रदेश के हनुमना की तरफ अपहरण कर भाग रहे थे। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस दीपनगर चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पकड़े गये स्कार्पियो में युवती व युवती के चाची के साथ बदमाश बैठे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के हनुमना निवासी ऊषा गुप्ता उम्र 17 वर्ष सोमवार के शाम खाना पीना खाकर सोने चली गयी। सुबह परिजन उठे तो युवती गायब थी । शक के आधार पर युवती का भाई ऊषा के सहेली ओबरा सोनभद्र के नम्बर पर फोन कर जानकारी चाही लेकिन पता नहीं चला जिस पर मंगलवार की सुबह गायब युवती का भाई अपने साथियों के साथ स्कार्पियो मे सवार होकर सहेली के घर पहुँच गये। जहाँ सहेली के साथ सहेली के माँ को स्कार्पियो में बैठाकर हनुमना की ओर चल दिये।

परिजनों ने घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दिया जिस पर लालगंज मड़िहान पुलिस स्कार्पियो को पकड़ने में जुट गयी। मड़िहान तिराहे पर पुलिस घेराबंदी कर स्कार्पियो सवार लोगों को पकड़ना चाही किन्तु चालक भाग निकला जिस पर मड़िहान तत्काल पटेहरा चौकी पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही आनन फानन में पटेहरा पुलिस दीपनगर चौराहे पर घेराबन्दी कर स्कार्पियो समेत सवार लोगों को पकड़कर गिरफ्तार कर ली। पूछे जाने पर बदमाशों ने बताया कि मेरी बहन ऊषा गुप्ता को इन महिलाओं द्वारा गायब करा दिया गया है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा