बुलेरो की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
मधुकर मिश्रा
चौबेपुर। ढकवा गांव के पास विपरीत दिशा में आ रही बुलेरो ने बाइक सवार को धक्का मार कर दिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।
कटेहरा अलीनगर चंदौली निवासी सुनील पाण्डेय उर्फ पिंटू गनमैन की ड्यूटी करता था। रविवार को घर पर चोरी होने की सूचना मिलने पर सुनील छुट्टी लेकर घर को निकला। ढकवा पेट्रोल टंकी पर तेल लेने के बाद यहां रखे कुछ सामान को लेने के लिए जैसे ही कारखाने की ओर निकले तभी दूसरी दिशा से आ रही चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में साथी अमरनाथ चौबे एवं कर्मचारी उसे ट्रामा सेंटर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।