बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर किया हंगामा, विकास में हीलाहवाली का आरोप


नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक हंगामे की बीच सम्पन्न

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। नगर पालिका परिषद, बलिया की बोर्ड की बैठक गुरुवार को हंगामे के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर सभासदों ने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर चल हरे हीलाहवाली सहित आरओ ना लगने तथा लाइट की समुचित व्यवस्था ना होने को लेकर जमकर बहस किया। जिसे लेकर अधिशासी अधिकारी ने उन्हें जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया। 
बोर्ड बैठक के दौरान सभासद सुभाष वर्मा, संजय यादव, विकास कुमार लाला, सुमित्र मिश्र, रंजना देवी, शारदा देवी ने अपने-अपने वार्डों में विकास के नाम पर चल रही हीलाहवाली तथा गंदगी इत्यादि को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं कहा कि वार्ड वासियों से अपने-अपने वार्डों में विकास का वादा करने के बाद हमलोग चुने गए, लेकिन नगर पंचायत की मनमानी के कारण तथा कार्य के प्रति लापरवाही के कारण वार्ड में किए गए वादों को हम पूरा करने में अक्षम साबित हो रहे है, ऐसे में हमें जनता के तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं सभासदों में लाइट की समुचित व्यवस्था किए जाने को लेकर भी बहस किया। इस दौरान ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने सभासदों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें शांत कराया। वहीं चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी वार्ड में किये गये विकास के बारे में विस्तार से बताते रहे।
बैठक मे संतोष सिंह, ददन यादव, पवन गुप्ता, उमेश कुमार, अमित दूबे, सुशील श्रीवास्तव, प्रमोद चौरसिया, रविन्द्र सिंह, अशोक सिंह, श्याम जी, पम्मी सिंह, रजिया बेगम, संगीता देवी, बबिता, अखिलेश सिंह, मधुलिका गुप्ता, मोहनी शाह, शमशाद, विक्की सहित अन्य उपस्थिति रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा