BHU मालवीय गेट से हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ता
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में थे। इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को देश में हित में बताते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वासियों से सीएए को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम से दूर रहने की अपील की। वहीं इसी दौरान लंका पुलिस ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय गेट के पास से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ सपा कार्यकर्ताओं व छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि यह छात्र नागरिकता संसोधन कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, जिसपर पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।