भाई की दुकान पर बैठे लेखपाल को बदमाशों ने मारी गोली
जनसंदेश न्यूज
महाराजगंज/जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर बाजार में नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से युवक घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार दिलशादपुर निवासी पवन गुप्ता शाहगंज तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। जब शाम को घर लौटे तो अपने भाई की किराने की दुकान में बैठकर दुकानदारी करने लगे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस घायल पवन गुप्ता को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर इलाज हेतु ले गई। मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है।