भाजपा विधायक पर युवती से छेड़खानी का आरोप, शिकायती पत्र वायरल


चालक के साथ मारपीट मामले भी आरोपित है विधायक
विधायक ने आरोपों का बताया निराधार



जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर/वाराणसी। चालक के साथ मारपीट में फंसे गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंहएक और मामले में गंभीर रूप से फंसते नजर आ रहे है। एक युवती ने विधायक के ऊपर छेड़खानी और जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के साथ ही महिला व मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है। 14 माह पुराने मामले का एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने इसको अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। 
वायरल हो रहे शिकायती पत्र में युवती ने लिखा है कि उनकी जमीन पर विधायक के परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं। उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। विधायक ने नाली बंद करवा दी। जिसकी वजह से नाली का पानी घर में आने लगा। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो विधायक विपिन सिंह और उनके लोगों ने घर की महिलाओं व उसके साथ मारपीट व छेड़खानी की। शिकायत के बाद भी कैंट पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।



इस मामले में तीन माह पहले कैंट पुलिस ने बयान दर्ज किया था। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला संज्ञान में आएगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधायक ने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप निराधार है।
चालक के साथ मारपीट का आरोप
सेवानिवृत्त कस्टम सुपरिटेंडेंट एनडी सिंह सोलंकी ने गुरुवार को कैंट थाने पहुंचकर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के विरुद्ध चालक से मारपीट के मामले में दूसरी तहरीर दी। इसके साथ ही कैंट इंस्पेक्टर रवि राय को उन्होंने मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार