भाजपा विधायक बोले, अपना नाम ‘इस्लाम गोविंद खान’ रख लें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी


सीएम के कमिश्नर सिस्टम को बताया कि सही फैसला
विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड का किया समर्थन



जनसंदेश न्यूज 


बैरिया/बलिया। अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले विधायक सुरेन्द्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को सपा में शामिल बाजा करार दिया। वही विश्वनाथ मन्दिर में ड्रेस कोड लगाए जाने को सही मानते हुए मुख्यमंत्री द्वारा कमिश्नर सिस्टम को सही बताया। उन्होंने आम नेताओं व अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को अपने आप में सुधार करने की नसीहत दी। 
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी द्वारा कहा गया है कि एनआरसी/ सीएए के विरोध करने वालों को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पेंशन दी जाएगी। जिसपर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि राम गोविंद चौधरी जी तो समाजवादी पार्टी के शामिल बाजा हैं। बाजा में कोई ट्यूनिंग नही होता है। नेता जो बोलेगा वही बोल देंगे। उनके पास अगर चिंतन है तो अपना नाम राम गोविंद से हटा करके, इस्लाम गोविंद या इस्लाम खान रख लें। तब जाकर इस्लाम जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों को पेंशन देने का एलान अच्छा लगेगा। 
वहीं यूपी के लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नर सिस्टम कैबिनेट से पास होने के सवाल पर यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने ही सरकार के कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा सिस्टम चाहे जो भी हो जब तक कर्मचारी चाहे अधिकारी और नेता समाज के प्रति संवेदनशील नही होगा। कोई भी सिस्टम लगा देंगे। इससे बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला नही है। वहीं विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लगाये जाने के सवाल पर हिन्दू संस्कृति को मानने वाले लोगों के लिये जींस और जूता पहन कर मंदिर दर्शन का कोई मतलब नही होता है। बल्कि मजाक होता है। तो हिदू संस्कृति में जींस और जूता खोल कर दर्शन करना प्रासंगिक होता है। हिन्दू वेश में थोड़ी देर के लिए धोती या साड़ी पहन लेंगे तो क्या दिक्कत है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार