भाजपा उम्मीदवार के ‘भारत-पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई, अब.......


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली/वाराणसी। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद नेताओं की जबान ऐसी है कि फिसल ही जाती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मैच बताने वाले बीजेपी नेता और उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। 
चुनाव आयोग ने उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अगले 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगा दी है। यह निर्देश आज शाम 5 बजे से लागू होगा।
बता दें कि बीजेपी नेता और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। उनके इस बयान के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान मच गया था। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद कहा था कि जीतेगा तो भारत ही। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा