भाजपा सभासदों को जान का खतरा! तहरीर देकर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार.....


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। बोर्ड की स्वीकृति के बावजूद काम नहीं होने से नाराज पालिका परिषद में धरनारत सभासदों ने पुलिस से जान के सुरक्षा की गुहार लगाई है। सभासदों का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको जान से मारने की साजिश रची जा रही है। धरनारत सभी सभासदों ने अपनी हस्ताक्षर की हुई कॉपी पुलिस को सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। सभासदों द्वारा प्राप्त तहरीर के बाद पुलिस ने पालिका परिषद की तरफ अपने गश्त बढ़ा दिए है। 
ज्ञातव्य हो कि बोर्ड की स्वीकृति के बावजूद पालिका प्रशासन की उदासीनता से काम नहीं किया गया। जिससे नाराज सभासद पिछले छह दिन से धरना दे रहे हैं। सभासदों का आरोप है कि जब बोर्ड ने स्वीकृति दे दी तो क्या मजबूरी थी कि शमशान घाट का सुंदरीकरण नहीं किया गया, जेसीबी मशीन तथा डम्पर खरीदी गई। 
पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि बोर्ड ने पास तो किया है लेकिन धन शासन से नहीं मिला है। जबकि जेम पोर्टल से खरीदारी की प्रक्रिया के लिए टेण्डर किया गया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि के लेटरहेड पर सभासद विशाल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, हरिशंकर सिंह तथा अजय कुमार ने हस्ताक्षरयुक्त तहरीर पुलिस को दिये है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा