बेनियाबाग प्रकरण में 19 लोगों का पोस्टर जारी
सूचना देने वालों के लिए 5000 के इनाम
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। बेनियाबाग मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में शामिल और अराजकता फैलाने के मामले में जिला प्रशासन ने 19 लोगों का पोस्टर जारी किया है। जारी पोस्टर में दिखने वाले लोग की पहचान बताने वालों को पुलिस पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
धारा 144 लागू होने के बावजूद गुरुवार को बेनियाबाग मैदान में महिलाएं धरने पर बैठ गईं और जब पुलिस महिलाओं को उठाने लगी तो मैदान के बाहर मौजूद भीड़ शोर मचाकर दौड़ते हुए अंदर घुसी। आरोप है कि पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गए तो पुलिस ने भी लाठी पटक कर सभी को खदेड़ दिया था। इस बीच धरने पर बैठीं महिलाएं अपने घरों के लिए निकल गईं थीं। मैदान में मौजूद छह लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा।
अवैध फंडिंग की बात आ रही सामने
सीएए और एनआरसी के विरोध में बेनियाबाग में जुटे प्रदर्शकारियों को बाहर से फंडिंग होने की बात छन कर आ रही है। जिला प्रशासन को खुफिया इनपुट मिला है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले शहर के कुछ चिह्नित लोगों के बैंक खातों में दूसरे प्रदेशों से पैसा जमा किया गया है। यह धनराशि लाखों में है।
इस संबंध में डीएम ने कहा कि ऐसे सभी लोगों और उनके करीबियों के बैंक खातों की जांच कराई जाएगी। यदि अनधिकृत तरीके से पैसा जमा होने की पुष्टि हुई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।