बेनियाबाग  पथराव के मामले में गिरफ्तार छह को मिली जमानत


आरोपियों को 25-25 हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा करने का निर्देश


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी।  बेनियाबाग मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में धरना देने और पुलिस पर पथराव के मामले में गिरफ्तार छह लोगों को अदालत ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। जिन्हें रिहाई मिली है उसमें अब्बू सोफियान, आमिर सुहैल, मोहम्मद सालेह, गुलाम रसूल, मुबस्सीर गनी और गुलशाद अहमद शामिल हैं।


स्पेशल सीजेएम सुरेंद्र यादव की अदालत ने आरोपियों को 25-25 हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र और समान राशि की दो-दो जमानत देने और जेल से छोड़ने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा है सभी आरोपी इस बात की अंडरटेकिंग देंगे कि भविष्य में वह शांति व्यवस्था कायम रखेंगे। अदालत में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह प्रिंस ने पक्ष रखा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार