बीते एक साल से था आईएसआई के संपर्क में पाक एजेंट
- इसके साथियों की कुंडली खंगाल रही खुफिया ऐजेंसी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वाराणसी की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट राशिद बीते एक साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आईएसआई और राशिद के कनेक्शन की जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को जुलाई 2019 में मिली थी।
पता लगा था कि वाराणसी में रह रहा एक युवक व्हाट्सएप से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा है। इस इनपुट के आधार पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यूपी एटीएस के साथ काम करना शुरू किया। राशिद की तस्दीक करने के बाद 16 जनवरी को उससे पूछताछ शुरू की गई और 19 जनवरी की रात उसे गिरफ्तार किया गया।
फेसबुक अकाउंट पर राशिद ने हिंदी में मंै अपने पाकिस्तान से प्यार करता हूं और अंग्रेजी में आई लव माई पाकिस्तान लिखा है। यह पोस्ट उसने 22 अगस्त 2017 को दिन में लगभग 11 बजे दिन में किया था। उसने अपनी पोस्ट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई अभद्र टिप्पणी की थी। उसने 16 जुलाई 2017 को एक पोस्ट की थी जिसमें उसने वेलकम टू पाकिस्तान लिखा था। उसने पाकिस्तान से लौटने के बाद 15 अक्टूबर 2017 को शुक्रिया पाकिस्तान भी लिखा है।
खुफिया विभाग से लेकर एटीएस की टीम इसके नेटवर्क और फेसबूक पर जुड़े लोगों की गतिविधियों की तलाश शुरु कर दी है। इसके पेज को लाइक करने वालों को चिन्हित कर पूछताछ की जायेगी।
लंबे समय से रखी जा रही थी नजर
एटीएस की टीम ने इसके उपर लंबे समय से नजर रख रही थी। राशिद को उठाया उस रात वह भोजपुर गांव में एक शादी समारोह में अपने चार मित्रों के साथ गया हुआ था। सूत्रों की माने तो एटीएस ने राशिद सहित चार युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया था। गांव वालों के अनुसार इसमें से एक युवक को तो पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया लेकिन राशिद सहित दो और युवक अभी गांव नहीं लौटे।