बीसीसीआई के इस लिस्ट से बाहर हुए महेन्द्र सिंह धोनी, क्या खत्म हुआ करियर?
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी/नईदिल्ली। (BCCI) बीसीसीआई के सलाना अनुबंध की जारी लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) महेन्द्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। गुरूवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किये सालाना अनुबंध का महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं होना सबको चौंका रहा है।
बता दें कि बीते वर्ष धोनी का नाम ग्रेड-ए (5 करोड़) में था। बीते जुलाई माह में हुए विश्वकप के बाद से धोनी ने कोई भी अर्न्तराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई द्वारा जारी अनुबंध लिस्ट में नाम शामिल ना होने से एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी का करियर समाप्त हो चुका
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि धोनी जल्दी ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, ताकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप के लिए दावा पुख्ता कर सकें।
तीन खिलाड़ी ग्रेड A+ में शामिल
बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध के ऐलान में उन सभी 27 खिलाड़ियों के नाम हैं जो टीम इंडिया के लिए हर तरह के फॉर्मेट में खेलते हैं। जिसमें ग्रेड A+ की लिस्ट में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन खिलाड़ियों में कप्तान कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा व तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल है।