बीजेपी कार्यकर्ता जरीना खान के घर घूसे बदमाशों ने किया हमला, बहन की मौत
2018 में हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गवाह थी जरीना
बीते 9 जनवरी को बदमाशों ने किया था हमला
जनसंदेश न्यूज़
कानपुर/वाराणसी। बीते 9 जनवरी को बीजेपी कार्यकर्ता जरीना खान के घर में घूसकर हमलवारों द्वारा किये गये हमले में घायल उनकी बहन रूबी की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको देखते हुए उनके आवास के सामने पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि जाजमऊ स्थित मक्कू शहीद का भट्टा निवासी बीजेपी कार्यकर्ता जरीना खान वर्ष 2018 में बाबू भाई की टेनरी में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गवाह थी। जरीना की बहन रुखसाना के अनुसार इसी विवाद को लेकर बाबू भाई, जमील, फिरोज, महबूब, पिंटू व वकील बीती 9 जनवरी को अपने साथियों के साथ घर मे घुस आए थे और चापड़ से हमला कर दिया।
जिससे जरीना समेत बहन रूबी गाम्भीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने जरीना को चकेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं रूबी का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार सुबह रूबी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उधर मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी महबूब को पकड़ा था। उसके दूसरे दिन दूसरे आरोपी महफूज को भी गिरफ्तार किया था। रूबी के परिजनों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश है। शुक्रवार को रूबी की मौत के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। चकेरी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर वीरेंद्र बहादुर के अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।