बरामदे में सोई महिला को जगाकर कनपटी पर सटाया तमंचा, फिर घर के अंदर ले जाकर...
लुटेरों ने महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवर उड़ाए
जनसंदेश न्यूज
खुटहन/जौनपुर। थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में गुरुवार की रात लुटेरों ने घर में अकेली मौजूद महिला को बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूट लिये। महिला ने किसी तरह से अपने आप को छुड़ाकर गांव वालों को अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गये थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
सूचना के मुताबिक बड़नपुर गांव निवासी रमेश राजभर उर्फ टीपू रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। घर पर पत्नी व दो छोटे बच्चे रहते हैं। घर के बरामदे में सो रही महिला को लुटेरों ने पहले जगाया, फिर तमंचा सटाकर उसे घर के अंदर ले जाकर बंधक बना दिया।
उसके बाद लुटेरों ने घर में रखे पांच थान चांदी व सोने का जेवर, पायल, कनफूल, सिकड़ी, मांगटीका, झुमका जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बताई गई। इसके आलावां दस हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गए। किसी तरह लुटरों के जाने के बाद उक्त महिला घटना को ग्रामीणों को बताया। लेकिन तब तक लुटरे भाग चुके थे। इस मामले में पीड़िता शशि ने पुलिस को लिखित सूचना दिया।
बता दें कि अभी दस दिन पूर्व पडोस के ही सतनू कश्यप, मझई कश्यप के घर में पीछे से घुसकर चोरों ने सिटकनी बन्द कर तीन लाख का गहने पार कर दिए थे। थाना पुलिस ने पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज करना उचित नहीं समझा, जबकि पीड़ित थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है।