बंद मकान चोरों ने खंगाला, लाखों की चोरी

 



दो मंजिला मकान से छत के रास्ते घुसे थे चोर


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। कैन्ट थाना अन्तर्गत हुकु लगंज नई बस्ती में देर रात चोरों ने बंद मकान में घुसकर किया 25 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के गहने चुरा लिये। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और मेन डोर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने संबन्धि थाने पर चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार 25 हजार नकद और पांच लाख से ज्यादा के गहने चोरी हुए है।


भुक्त भोगी  विनय कुमार श्रीवास्तव कार्य प्रयोजन में डीजे व एलईडी टीवी का काम करता है। वह अपने काम से लौटकर जब घर मंगलवार की सुबह सात बजे वापस आया तो घर के मेन दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचा। देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी टूटी है।


विनय ने बताया कि वह अपने पत्नी पूजा श्रीवास्तव को बच्चों सहित 23 जनवरी को अमावस्या स्नान के दौरान मायके जाल्हुपुर छितौना छोड़ आया था। उसका दो मंजिला मकान है,मकान के आसपास का घर भी सटा हुआ हैं। चोरी हुए सामानों में तीन सोने की सिकड़ी,दो सोने के मंगलसूत्र,पांच सोने की अंगूठी,चार कान का झुमका सोने की,चार सोने की चूड़ी,पांच चांदी का पायल,एक मांगटीका शामिल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा