बनारस पहुंचे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अधिकारियों ने ली सेल्फी


जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति पहुंचे। अपने निजी विमान से बनारस पहुंचे अमेरिकी कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के पहुंचते ही अधिकारियों ने उनके साथ फोटो खिचावाई और उसे सोशल मीडिया पर साझा भी किया।
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर जब विमान उतरा तो अधिकारियों को भी जानकारी हुई। उनके अंदर उत्सुकता बढ़ गई कि निजी विमान से पहुंचने वाला व्यक्ति आखिर है कौन? हवाई अड्डे पर उतरने क बाद एयरपोर्ट के निदेशक आकाश दीप माथुर ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। दरअसल जेफ बेजोस इन दिनों भारत के दौरे पर कारोबारी गतिविधियों को और गति देने के लिए सक्रिय हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा