बनारस में अधिवक्ता ने कचहरी परिसर में नौ मंजिला भवन से कूद कर दे दी जान, मचा हड़कंप


परिसर स्थित छत से लगाई छलांग, मौके पर तोड़ा दम 



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में गुरुवार की सुबह एक वकील ने नौ मंजिला निमार्णाधीन भवन की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में दर्जनों वकील जमा हो गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भवन की छत, घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही सफाई कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ की।
भोजूबीर निवासी प्रशांत कुमार सिंह एक साल से वकील के पेशे से जुड़े थे। गुरुवार सुबह आठ बजे सेंट जोसेफ में पढ़ने वाले अपने इकलौते बेटे को यूपी कॉलेज में छोड़कर अपनी बुलेट से कचहरी के पास पहुंचे। एसएसपी के अनुसार बाहर बुलेट खड़ी कर कचहरी परिसर के गेट का ताला खुलवाया। यहां से वहां पैदल ही 12 कक्षीय भवन के बगल में निमार्णाधीन 9 मंजिला भवन की छत पर सीढ़ियों के रास्ते छत पर गए। करीब चार फीट ऊंची बाउंड्री के पास सलीके से अपना चप्पल निकाला। जैकेट निकाल कर किनारे रखा। इसके बाद ऊपर से छलांग लगा दी। जब वकील नीचे गिरे तो पास ही एक सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहा था। वकील के अचानक नीचे गिरते देखना अवाक रह गया। सिर में गंभीर चोट लगने से प्रशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सफाईकर्मियों ने आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा