बनारस के इस विश्वविद्यालय में CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेगें सीएम योगी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। आगामी 18 जनवरी यानि कि कल सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग सवा दो घंटे के लिए वाराणसी में होगें। जहां वें सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में (CAA) नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेगें। प्रोटोकाल से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी शनिवार को पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर सुबह 11 बजे लैंड करेगें। जहां वें सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के उपरांत सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत 1.40 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगें।