बनारस के इन इलाको में गुरूवार को नहीं रहेगी बिजली, चलेगा यह कार्य


शंकुलधारा, नरिया और रानीपुर उपकेंद्रों से जुड़े कुछ क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के शहरी इलाके के कई मुहल्लों में गुरुवार को तीन से चार घंटे तक बत्ती गुल रहेगी। आईपीडीएस योजना मे चल रही भूमिगत केबलिंग और विद्युत सुदृढ़ीकरण कार्य के अंतगर्त यह शट डाउन होगा। 
नगरीय विद्युत निर्माण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के 33/ 11 केवी के तीन उपकेंद्रों पर गुरुवार को यह शट डाउन किया जाएगा। जिसके तहत शंकुलधारा सब स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 11 केवी बड़ी गैबी-1 एवं 2 के शट डाउन से बड़ी गैबी और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। वहीं 11 केवी सुदावापुर से संबद्ध सुदामापुर व निकट के क्षेत्रों में तय समय तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। 
इसी प्रकार 33/ 11 नरिया उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी सामनेघाट से संबद्ध सामनेघाट व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बत्ती गुल रहेगी। 33/ 11 केवी रानीपुर सबस्टेशन से संबद्ध 11 केवी शिवाजी नगर तथा 11 मोहिनीकुंज इलाके से जुड़े शिवाजीनगर तथा आसपास और मोहीनीकुंज तथा उसके निकट के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक शट डाउन रहेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा