बनारस के चर्चित अस्पताल ने लगवाया टाइल्स, हड़प लिया लाखों, जानेंं किस पर लगा है इल्जाम

हेरिटेज अस्पताल के निदेशक पर मुकदमा दर्ज
मार्बल, टाइल्स लगवाकर नहीं किया  भुगतान
आरोप, पैसा मांगने पर मिल रही जान से मारने की धमकी



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। नगवां इलाके में स्थित शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अजय ओझा और मार्बल्स व टाइल्स दुकानदार शशांक ओझा ने शुक्रवार की देर रात लंका थाने में हेरिजेट एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के मालिक पंकज राय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
आरोप है कि वर्ष फरवरी 2017 में पंकज राय ने अपने अस्पताल के निर्माण के दौरान बालाजी ट्रेडिंग डांडी पड़ाव चंदौली से 146,677 घनफिट लकड़ी खरीदी। इसकी कीमत 2.56 लाख बताई गई। लेकिन भुगतान केवल 1.50 लाख का किया गया। बाकी पैसा देने के  नाम पर आरोपी आनाकानी और जान से मारने की धमकी दे रहा है।  शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ सामनेघाट के शशांक ओझा ने पंकज राय पर ये आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया कि अस्पताल निर्माण के दौरान साल 2017 में उनकी टाइल्स और मार्बल की दुकान से 5.88 लाख रुपये की टाइल्स और मार्बल्स अस्पताल में लगवाया। अब पैसा मांगने पर इनकार कर रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। संबन्धित प्रकरण में लंका पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


 

 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार