बम बनाने की सूचना निकली झूठी

सूचना देने वाले के खिलाफ जंसा पुलिस कर रही जांच पड़ताल


जनसंदेश न्यूज


जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के देईपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा बम बनाने की सूचना बुधवार को सुबह मिलते ही जंसा थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बम बनाने के कारखाना  की तलाश में जुट गई। जंसा  पुलिस ने एकांत में बने एक कमरे को चारों तरफ से घेराबंदी कर के   कमरे के अंदर पुलिस  घुसने पर  पता चला की यहां कुछ भी नहीं है।


बड़ी मस्जिद जौनपुर नगर निवासी वसीम अहमद नामक एक युवक ने 112 नंबर पर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पास मोबाइल फोन कर बताया कि देईपुर गांव के बगीचे में सुनसान कमरा है वहां बम बनाने काम हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए  जंसा पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। उक्त स्थान की घेराबंदी कर जब तलाश शुरु की तो वहां कुछ नहीं मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फोन रंजिशन किया गया। जिस नंबर से फोन किया गया वह अब बंद बता रहा है। नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है। गलत सूचना देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार