बजी शहनाई, सात जन्मों के बंधन में बंधे दर्जनों जोड़े


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिये हुई पहल


समाज कल्याण विभाग की ओर से थे यह कार्यक्रम


नवविवाहितों को लोगों ने दिया आशीर्वाद व उपहार



जनसंदेश टाइम्स टीम
वाराणसी। प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को जनपद के विभिन्न विकास खंडों में दर्जनों जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंध गये। यह वैवाहिक समारोह समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित था। विधि-विधानपूर्वक हुई इन शादियों के दौरान कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी आदि की उपस्थिति भी रही। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए घर-गृहस्थी की सामग्री व आभूषण आदि भेंट स्वरूप उपहार भी दिये। 
चांदमारी प्रतिनिधि के अनुसार हरहुआ विकास खंड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख डॉ. अशोक पटेल की मुख्य उपस्थिति में हुए वैवाहिक समारोह में बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने अध्यक्षता की। यहां एक दर्जन नवविवाहित जोड़ों ने सात फेरे लिए। कार्यक्रम में एडीओ अनुराग शुक्ला, अवधेश सिंह, प्रमोद पाठक, बीडीसी रामखेलावन, हरवंश सिंह राजकुमार, संजय यादव, अनिल कुमार वगैरह की खास मौजूदगी रही।
बड़ागांव प्रतिनिधि के मुताबिक ब्लॉक मुख्यालय पर विधायक डॉ. अवधेश सिंह की मुख्य उपस्थिति में 19 जोड़ों का विवाह हुआ। आयोजन में जिला समाज कल्याण अधिकारी पीके सिंह, बीडीओ डॉ. आराधना त्रिपाठी आदि भी थे। 
पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार मंगारी स्थित स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर में 29 जोड़ों की शादी हुई। कार्यक्रम में विधायक डा. अवधेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह, बीडीओ विजय जायसवाल, ग्राम प्रधान छाया गुप्ता वगैरह की उपस्थिति थी। 
चोलापुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर 30 जोड़ों का विवाह कराया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव, बीडीओ कौशल सिंह, अखंड सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मीना श्रीवास्तव, विनोद चौबे, मनोज चौबे आदि रहे। 
रोहनिया प्रतिनिधि के मुताबिक आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर 17 जोड़ों से साथ फेरे लिए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह, महेंद्र सिंह पटेल, बीडीओ दिवाकर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह वगैरह भी थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार