बधाई हो! भारत ने कंगारूओं को 36 रनों से दी मात, ये रहे मैच के हीरो
जनसंदेश न्यूज
राजकोट/वाराणसी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए आस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दिया। भारत द्वारा दिए गये 341 रनों के लक्ष्य के जवाब में आस्टेªलिया टीम 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 304 रन ही बना सकीं।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट, जडेजा, कुलदीप और सैनी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट प्राप्त हुए। इसके पहले भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन 96, विराट कोहली 78 और लोकेश राहुल 80 व रोहित शर्मा 42 के रनों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाएं।