बच्चों ने ‘जनरेशन गैप’ की ह्दयस्पर्शी प्रस्तुति से अभिभावकों को सोचने पर किया मजबूर


वार्षिकोत्सवक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। नगर में स्थित सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय ग्रीनलैंड स्कूल का वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में बेहद उत्साहजनक माहौल में संपन्न हुआ। जहां विद्यालय के अभिभावकों के अलावा नगर के प्रतिष्ठितजनों ने पहुंचकर विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। 
विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, विद्यालय के चेयरमैन राजीव सिन्हा एवं प्रधानाचार्य नवलकिशोर ने संयुक्त रूप से किया गया। उद्घोषक की जिम्मेदारी निभाते हुए विद्यालय की छात्रा मंजरी मिश्रा एवं शिल्पी राज ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत गणेश वंदना और नृत्य के साथ की। जहां उच्च माध्यमिक वर्ग की छात्राओं ने अपने नृत्य कौशल से इष्टदेव श्री गणेश की आराधना स्तुति किया। तदुपरांत प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियों पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जहां सबसे पहले स्टेज पर आये नन्हे बाल कलाकारों ने साप्ताहिक छुट्टी संडे की खुशियों को अपनी अदाओं और भाव भंगिमाओं से प्रस्तुत किया। वहीं अंधविश्वास पर आधारित लघु नाटक ढोंगी बाबा के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक बुराइयों पर ध्यानाकर्षण कराया। एक अन्य नाटिका जनरेशन गैप पीढ़ियों के बीच सोच-समझ की विषमता को दर्शाया। बेहद ह्रदयस्पर्शी इस नाटक में बाल कलाकारों ने उन संवेदनशील पहलुओं का चित्रण किया जो जाने-अनजाने में सामान्य तौर पर हम सभी कर बैठते है।  
इसी प्रकार जीवन के नौ रसों पर आधारित नृत्य नाटिका भी सराहना की पात्र बनी। लोकनृत्य कार्यक्रम ने भी काफी वाहवाही बटोरी। जिसमें पांच प्रांतों के क्षेत्रीय नृत्यों की श्रृंखला बच्चों के कौशल को प्रदर्शित कर रही थी। कार्यक्रम का अगला खंड थीम आधारित था जिसका विषय मोबाइल व इंटरनेट का दुरुपयोग था। विद्यालय के सेकेंडरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इस खंड में डायलॉग प्रस्तुत किए साथ ही माइक एक्ट के माध्यम से मानव जीवन पर इंटरनेट और मोबाइल के दुरुप्रयोग पर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। कार्यक्रम के अंत में भाईचारे और सौहार्द पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार