बबुरी के डा. अजय कुमार बनें असिस्टेंट प्रोफेसर, इस कालेज में हुई नियुक्ति


लोगों ने घर पहुँच कर दी शुभकामनाएं  




बबुरी/चंदौली। क्षेत्र के नौगरहा गांव निवासी डा. अजय कुमार के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नियुक्त होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने उनके घर पहुंच कर अजय और उनके पिता को बधाइयाँ दी। सेवानिवृत शिक्षक बलिराम प्रसाद के पुत्र अजय कुमार, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद से स्नातकोत्तर व डाक्टर की उपाधि लेने के बाद सन 2016 में विज्ञापित राजकीय विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर चयनित हुए हैं। हाल ही में अमर सिंह कालेज लखावटी बुलन्दशहर मे अजय कुमार के नियुक्त होने बाद बलिराम प्रसाद के आवास पर शुभकामनाएं देने वाले लोग पहुंच रहे हैं। 
अजय कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय धनेजा मे शुरू की। उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी तथा अशोक इण्टर कालेज में अध्ययन किया। स्नातक शिक्षा उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय में ली। फैजाबाद से पीएचडी की उपाधि के बाद अजय ने बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में दो साल तक संविदा पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्य किया। इसके बाद जौनपुर में तकनीकी सहायक के पद पर आयोग द्वारा चयनित हुए। इस कार्य में रुचि न होने के कारण उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। बुलन्दशहर मे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नौकरी मिलने के बाद परिवार के लोगो ने मिठाईयाँ खिलाई कर खुशी मनाई। इस मौके पर लोग अजय के घर पहुँच कर शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार