बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, महिला की मौत


ओवरलोड होने के कारण फिसली टेंपो
तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल

जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूं/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास लुम्बनी दुद्धी राजमार्ग पर मड़ियाहूं से जौनपुर की तरफ सवारी लेकर जा रहा ऑटो पलट गया। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 11 बजे मड़ियाहूं स्टैंड पर एक ऑटो यूपी62बीटी/0403 चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर जौनपुर के लिए चला। जहां हो रही रिमझिम बारिश के कारण तेज रफ्तार टेंपो कोतवाली के पाली बाजार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। 
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों सभी घायलों को बाहर निकाला। जिसमें श्यामा देई पटेल (44) पत्नी कल्लू पटेल निवासी कदमतर गोपालापुर थाना रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 महिलाएं परमावती पटेल (51) निवासी सुवरी, धरमदेई पटेल (41) निवासी ठाठर थाना रामपुर व शीला देवी (30) निवासी जगदीशपुर थाना जफराबाद गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टेम्पो को कोतवाली ले आई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार