बाहुबली सदर विधायक मुख्तार अंसारी समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
भौतिक सत्यापन के दौरान असलहा लाइसेंसधारी दिए गए पते पर नहीं मिले
एक लाइसेंसधारी की पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी है मौत,
वर्ष 2001 में विधायक मुख्तार अंसारी के पैड पर लाइसेंस बनाने की सिफारिश की थी
जनसंदेश टाइम्स
मऊ। फर्जी पते पर असलहे का लाइसेंस लेने के मामले में दक्षिण टोला थाने में बाहुबली सदर विधायक मुख्तार अंसारी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अक्टूबर माह में जिले भर में जारी हुए असलहा लाइसेंस का सत्यापन कार्य किया गया। जिसमें चार असलहे विधायक मुख्तार अंसारी की सिफारिश पर फर्जी पते पर बने मिले। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन थानाध्यक्ष जेके सिंह, तत्कालीन लेखपाल, विधायक मुख्तार अंसारी सहित कुल छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान लाइसेंसधारी उक्त पते पर नहीं मिले। उस पते पर उस नाम को कोई व्यक्ति रहता ही नहीं है। जबकि एक लाइसेंसधारी की पुलिस मुठभेड़ मौत हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2001 में विधायक मुख्तार अंसारी के पैड पर लाइसेंस बनाने की सिफारिश की थी।