अर्धविक्षिप्त महिला ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान


महिला के पुत्र ने कपड़े से की उसकी पहचान



जनसंदेश न्यूज़
सैदपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के हसनपुर डगरा के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उधर से गुजर रहे लोगों ने जब महिला का छत-विक्षत शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसका शिनाख्त कराने का प्रयास किया। व्हाट्सअप महिला के परिजनों ने जब उसका शव देखा तो उसकी पहचान मखदुमपुर बड़ागांव निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई। 
सूचना के मुताबिक सादात के मखदुमपुर स्थित बड़ागांव निवासिनी रेशमा देवी (50) शुक्रवार को किसी समय ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन महिला के सीने से ऊपर तक दोनों हाथ व सिर समेत पूरा हिस्सा व एक पैर मौके से गायब था। जिससे मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। 
जिसके बाद अज्ञात शव मिलने की सूचना के साथ व्हाट्सअप ग्रुप में महिला की फोटो भेजी गई। जहां मृतका के पुत्र दिनेश कुमार ने उसकी पहचान की। पुलिस के पास पहुंचे दिनेश ने बताया कि उनकी मां की मानसिक हालत कुछ खराब थी और वो गुरूवार की शाम को कहीं चली गई थी। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली। इस बीच व्हाट्सअप पर शव देखकर वो थाने आए और कपड़े से शिनाख्त किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार