अफसर करें औचक निरीक्षण
प्रदेश के मंत्री रमापति शास्त्री ने की समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण के रिकॉर्ड कार्य कराये हैं। इस विभाग को वाराणसी मंडल स्तर पर आदर्श बनाएं क्योंकि यहां के कार्यों का संदेश विश्वभर में जाता है। श्री शास्त्री रविवार को सर्किट हाउस सभागार में समाज कल्याण विभाग में शासन की ओर से संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
इस मौके पर यूपी में विभाग के कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही जिला स्तरीय अफसरों को निर्देश दिया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास तथा वृद्धाश्रमों की समय-समय पर औचक निरीक्षण और जांच करें। छात्रों और वृद्धाओं को उचित भोजन मिले और उनके आवासों की व्यवस्था दुरुस्त रहे। छात्रावासों में पठन-पाठन का अच्छा माहौल हो। श्री शास्त्री ने यूपी सिडको की ओर से कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।