अपने संसदीय क्षेत्र के इस मठ में इस दिन हाजिरी लगाने आएंगें पीएम मोदी


जंगमबाड़ी मठ में होने वाले वीर शैव महाकुंभ में होगें शामिल
श्रीसिद्धांतशिखामणि ग्रंथ का शिवार्पण और मोबाइल एप का करेगें उद्घाटन



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में होगें। जंगमबाड़ी मठ में होने वाले वीर शैव महाकुंभ में वें हाजिरी लगाएंगे। 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री 16 फरवरी हिस्सा लेगें। इस दौरान पीएम श्रीसिद्धांतशिखामणि ग्रंथ का शिवार्पण और मोबाइल एप का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को मठ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. चंद्रशेखर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से कार्यक्रम में आने की स्वीकृति मिल गई है।
बताया कि 100 साल पहले तत्कालीन ज्ञान सिंहासन पर पीठाधीश्वर शिवाचार्य महास्वामी द्वारा ने जगद्गुरू विश्वाराध्य गुरूकुलम् की स्थापना की थी। 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जगद्गुरु पंचाचार्य सम्मेलन यानी वीर शैव महाकुंभ का आयोजन किया गया है।
यह भी बताया कि महाकुंभ शुरू होने के बाद 18 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘श्री काशी विश्वाराध्य गुरुकुलम’ पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। कर्नाटक के सीएम वीएस येदुरप्पा, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी सहित कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।


महाकुंभ में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि प्रांतों के वीर शैव समाज के उप अधिवेशन भी होंगे। इस दौरान दुर्लभ ग्रंथों का प्रकाशन, व्याख्यान, ज्ञान परायण, पंचपीठों के जगद्गुरु, शिवाचार्यों के आशीवर्चन के साथ ही कई पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार